कृष्णानगर में रविवार को बालाजी हनुमान महाराज का हवन-पूजन के साथ ही गुणगान हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद आरती और फिर प्रसाद वितरण किया गया। कृष्णा नगर की गली नंबर 23 में राजेंद्र सैनी के आवास पर बालाजी हनुमान महाराज का हवन-पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत हरियाणा से आए भगत गुरु अमन कौशिक ने हनुमान जी महाराज का हवन-पूजन कराया। सभी श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति दी। साथ ही विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर भगवानपुर, डाडा जलालपुर, हाल्लू मजरा, बसेडा के अलावा सहारनपुर व मुजफ्फरनगर आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मिलकर बालाजी हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर गुरुमाता संतोष कौशिक, विकास कौशिक, ज्योति माता, विजय कुमार सैनी, सत्यपाल सिंह सैनी, भरतवीर, मनोज कुमार, अमृता देवी, कमल कुमार, रेखा सैनी, प्रवीन सैनी, रश्मि सैनी, ज्योति सैनी व सलोनी आदि के नाम शामिल हैं।
बालाजी हनुमान महाराज का हुआ गुणगान
RELATED ARTICLES