गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट के मैदान में सोशल बलूनी इलेवन और बालाजी इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। खेल के चौथे मिनट में सोशल बलूनी इलेवन के फॉरवर्ड समर्थ ध्यानी ने गोल दागकर टीम को 1-0 के बढ़त दिलाई। 69वें मिनट में बालाजी इलेवन के फॉरवर्ड शार्दुल गुसाईं ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। टाई ब्रेकर तक बालाजी इलेवन ने 4-3 से बाजी मारी। बालाजी इलेवन के लिए अमित, पवन ठाकुर, शार्दुल गुसाईं और नवीन ने गोल दागे। पहले दिन बालाजी इलेवन ने सोशल बलूनी इलेवन और दून स्ट्राइकर्स ने विजय कैंट को हराया।
विजय कैंट के खिलाफ हैट्रिक गोल
दूसरा मैच विजय कैंट व दून स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। खेल के पांचवें मिनट में दून स्ट्राइकर्स के फॉरवर्ड ऋषभ ने गोल दाग टीम का खाता खोला। 16वें मिनट में हेमराज ने गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में दिव्यांश ने गोल दागते हुए दून स्ट्राइकर्स को 3-0 से आगे कर दिया। इस तरह से पहले हाफ में दून स्ट्राइकर्स की ओर से हैट्रिक गोल दागे। 50वें मिनट में विजय कैंट के जयप्रकाश ने गोल दागकर स्कोर 3-1 किया लेकिन टीम हार गई।