नैनीताल। तल्लीताल चौराहे से दो अगस्त 2025 को हटाई गई महात्मा गांधी की प्रतिमा दोबारा स्थापित कर दी गई है। बेस तैयार कर जल्द ही प्रतिमा लोगों के लिए खोल दी जाएगी। तल्लीताल में कई वर्ष पूर्व बापू की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के चलते गांधी की प्रतिमा को हटाने का प्रयास किया गया था। लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया था। मामला हाईकोर्ट के अधीन चला गया था। हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद लोनिवि ने अगस्त में जेसीबी, कटर व हैमर की मदद से महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा हटाई थी। विभाग को प्रतिमा में पेंट कर फिर तल्लीताल में स्थापित करना था। बुधवार को प्रतिमा को तल्लीताल डांठ में दूसरे स्थान पर स्थापित कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि जल्द ही गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
दो माह इंतजार के बाद चले आए बापू जल्द होंगे दर्शन
RELATED ARTICLES