देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बौछार जारी है। आज की बात करें कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। खासकर तीनों जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान। उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जिले के अनेक स्थानों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी।
3 जिलों में होगी भारी से भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी। मौसम विभाग के मुताबिक, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. ऐसे में इन तीन जिलों के लोगों को विशेष सावधान रहना होगा. इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलें या यात्रा करें।
बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. लिहाजा, मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इसके अलावा बाकी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम। अगर देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के कुछ दौर होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के एक या दो दौर बौछार हो सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आस पास रहने की संभावना है.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां: मौसम विभाग की पूर्वानुमान या चेतावनी पर नजर बनाए रखें. बरसात के दौरान नदी और नालों से दूर रहें. पोखरों, गदेरे या नदियों में नहाने से बचें. सावधानीपूर्वक सड़कों पर आवाजाही करें. तेज बारिश या कोहरे होने पर वाहनों की लाइटें ऑन रखें. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों या जगहों पर जाने से बचें. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखर आदि से दूरी बनाकर रखें. भूस्खलन क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं. बिजली चमकने पर पेड़ों से दूरी बनाए रखें. नदी का जलस्तर बढ़ने पर तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. यदि आपका घर गदेरे या नाले या फिर नदी के पास है तो सतर्क रहें. अपने पास आपातकालीन नंबर और आपातकालीन किट भी तैयार रखें. किसी भी आपात स्थिति या इमरजेंसी में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें।