रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी युवक ने दो लोगों पर शराब पार्टी के लिए तीन हजार रुपये नहीं देने पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।ट्रांजिट कैंप के ई-ब्लाॅक निवासी दीपांकर साहा ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मंगलवार रात वह क्षेत्र में ही रहने वाले अपने दोस्त अंकित दास की शादी में गया था। शादी में वार्ड के ही रहने वाले दो युवक भी आए थे। समारोह के दौरान दोनों युवक ने शराब पार्टी के लिए उससे तीन हजार रुपये मांगे। उसके मना करने पर दोनों युवकों ने बेल्ट और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। इसमें उनके सिर और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई थी। जिला अस्पताल में उन्होंने अपना इलाज कराया था। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शराब पार्टी के लिए तीन हजार नहीं देने पर पीटा
RELATED ARTICLES