Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधडंडे से पीटकर मौत के घाय उतारा गिरफ्तार कर्ज लौटाने से बचने...

डंडे से पीटकर मौत के घाय उतारा गिरफ्तार कर्ज लौटाने से बचने के लिए की थी मुंहबोले जीजा की हत्या

पुलिस ने भोगेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर मुंहबोले साले समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधार लिए 10 लाख रुपये देने से बचने के लिए आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर डंडे से पीटकर भोगेंद्र की हत्या कर दी। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।सोमवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने घटना का खुलासा किया।बीती 12 जून को टांडा जंगल में गढ़मुक्तेश्वर, साहपुर हापुड़ निवासी भोंगेद्र सिंह का शव बरामद हुआ था। उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

भोगेंद्र वर्तमान में कृष्णा ग्रीन गंगापुर रोड रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में परिवार के साथ रहते थे। पुत्र ने मोर्चरी में भोगेंद्र की शिनाख्त की थी। पुलिस को तहरीर सौंप हत्या का आरोप लगाया था।हत्या के खुलासे के लिए 13 जून को कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की। पांच दिन के भीतर पुलिस ने तमाम सुराग जुटाए। पुलिस ने घटना में लिप्त भोगेंद्र के मुंहबोले साले वार्ड-37 बिठौरिया हरिपुर सील थाना मुखानी निवासी बालम सिंह बिष्ट,सालम कॉलोनी पनियाली निवासी हरीश सिंह नेगी व बजूनिया हल्दू कठघरिया निवासी उमेश सिंह बोरा उर्फ अनिया को सोमवार को जुतियालखत्ता टांडा जंगल गूलरभोज रोड पर नादिया धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments