काशीपुर। गन्ने की नई प्रजाति के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से गन्ना विकास परिषद काशीपुर ने आम पोखरा गांव में गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने किसानों को गन्ने की नई प्रजाति 15023, 14201 और 0118 के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कृषकों से गन्ने के बीज का रोपण करने से पहले उसका शोधन करने के लिए कहा। साथ ही गन्ने के उत्तम क्वालिटी के बीजों का ही चुनाव करने क अपील की। उन्होंने मृदा की जांच के बारे में भी बताया। वहां बालम सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह आदि थे।
गन्ने के बीज का रोपण करने से पहले उसका जरूर करें शोधन
RELATED ARTICLES