Saturday, October 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डकार्रवाई से पहले पर्यटकों से अपील करेगा प्रशासन सावधान नदी की जद...

कार्रवाई से पहले पर्यटकों से अपील करेगा प्रशासन सावधान नदी की जद में बने रिजॉर्ट आपके लिए खतरनाक

जिले में अतिक्रमण कर नदियों की जद में बने रिजॉर्ट आपके लिए सुरक्षित नहीं हैं। यहां रुके तो आपकी जान माल को नुकसान हो सकता है। बहुत जल्द इस तरह की चेतावनी बुकिंग वेबसाइटों पर देखने को मिलेगी। पर्यटकों को आगाह करते हुए इस चेतावनी को प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। यह व्यवस्था प्रशासन इन रिजॉर्ट पर कार्रवाई से पहले करेगा। ताकि, अतिक्रमणकारियों के कारोबार चोट कर उनके हौसले पस्त किए जा सकें। गत 15 व 16 सितंबर की रात दून घाटी में अतिवृष्टि से भयंकर आपदा आई थी। इससे देहरादून के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी के किनारे बनी सड़क का बड़ा हिस्सा भी बह गया। ऐसे में जब प्रशासन ने जांच की तो पता चला कि यहां पर एक रिजॉर्ट नदी की धारा को मोड़कर बनाया गया है।इसके कारण नदी का पानी मलबे समेत सड़क से टकराया और इसे अपने साथ बहा ले गया। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस क्षेत्र के साथ-साथ देहरादून के आसपास बने सभी रिजॉर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में यदि पाया गया कि संबंधित रिजॉर्ट अतिक्रमण कर बनाया गया है तो उसके खिलाफ एमडीडीए को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी गई
इससे पहले एक नई व्यवस्था की जा रही है। अतिक्रमण कर बनाए गए रिजॉर्ट को चिह्नित कर इनके बारे में चेतावनी जारी की जाएगी। यह चेतावनी सरकारी वेबसाइटों के साथ-साथ बुकिंग वेबसाइटों पर भी दर्ज कराई जाएगी। पर्यटकों को बताया जाएगा कि इन रिजॉर्ट को ठहरने के लिए चुना तो उनकी जान माल को खतरा हो सकता है।इससे इन रिजॉर्ट में लोग खुद ही बुकिंग के लिए तैयार नहीं होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस चेतावनी के बाद भी कार्रवाई नहीं रुकेगी। अतिक्रमण कर बनाए गए रिजॉर्ट को नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। रिजॉर्ट के सर्वे में सिंचाई विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनसे जल्द से जल्द सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी गई है ताकि चेतावनी भी आने वाले सीजन से पहले ही जारी की जा सके।

सीडीओ को दी जा सकती है स्पर्श फॉर्म रिजॉर्ट की जांच
नदी की धार को मोड़कर बनाए गए रिजॉर्ट स्पर्श एंड फॉर्म की जांच एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह को दी गई थी। इसी बीच उनका तबादला होने से जांच पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में अब इस जांच को सीडीओ को दिया जा सकता है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। प्राथमिक जांच में तो इस बात की पुष्टि हो ही गई थी कि रिजॉर्ट नदी की धारा को मोड़कर बना है लेकिन अधिकारिक और नियमानुसार जांच के बाद उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments