पंतनगर। सिडकुल की एक कंपनी ने बेल्जियम की कंपनी के पार्टनर पर माल लेकर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कंपनी के पार्टनर संदीप श्यामसुंदर शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है।सिडकुल में आर्किडप्लाई इंडस्ट्रीज के अशोक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कंपनी का माल समय-समय पर बीवी लामिनाताज, जो वेनिस स्ट्रीट बेल्जियम के पते पर पंजीकृत है और भारत में उसका पता आकाश टावर प्रेमचंद्र नगर रोड बोदकदेव अहमदाबाद (गुजरात) है। जिसके पार्टनर संदीप श्यामसुंदर शर्मा हैं। उसकी कंपनी ने वर्ष 2019 से बीवी लामिनाताज कंपनी को आर्डर के अनुसार माल की आपूर्ति की। जिसका बकाया भारतीय मूल्य एक करोड़ 64 लाख 18 हजार 424 रुपये बनता है। उनके इनवॉइस में भुगतान करने का 90 दिन का नियम और शर्तें है। इसके अलावा 90 दिन में भुगतान नहीं देने पर 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भुगतान की तारीख तक देना होता है। विपक्षी पार्टी बकाया रकम का भुगतान पिछले दो-तीन वर्षों से नहीं कर रही है। उसने अहमदाबाद ऑफिस में कंपनी के पार्टनर संदीप से फोन व ईमेल से संपर्क स्थापित किया तो संदीप आगबबूला हो गया और उसे गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह उसका बकाया रुपया वापस नहीं करेगा। उसने जानबूझकर उसकी कंपनी के साथ छल-कपट, धोखाधड़ी व फ्रॉड किया है।
बेल्जियम की कंपनी पर 1.64 करोड़ हड़पने का आरोप
RELATED ARTICLES