प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर परमार्थ शिविर में 77वां सेना दिवस मनाया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं। स्वामी चिदानंद ने कहा कि सेना, भारत की आत्मा का सुरक्षा कवच है। हमारे सैनिक देश में शांति, समृद्धि और सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देते हैं। भारतीय सेना के जवान वेतन के लिए नहीं, वतन के लिए लड़ते हैं। उनका यह बलिदान और समर्पण राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। सेना दिवस के इस विशेष अवसर पर हम अपने उन वीर सैनिकों को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की धरती को सुरक्षित बनाया। कार्यक्रम में देश, विदेश के श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं
RELATED ARTICLES