गरुड़(बागेश्वर)। राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में किचन गार्डन का बेहतर उपयोग हो रहा है। बच्चे शिक्षकों के साथ मिलकर किचन गार्डन में मौसमी सब्जियों उगाकर उनका स्वाद ले रहे हैं। इस नवाचार से बच्चों को सब्जियों की जानकारी के साथ ताजी सब्जियां मिल रही हैं। प्रधानाध्यापक नीरज पंत का कहना है कि बच्चे प्रतिमाह मध्यान्ह भोजन के साथ चार दिन किचन गार्डन की सब्जियों का अतिरिक्त स्वाद ले रहे हैं।
शिक्षक दीपक पांडेय मिट्टी की गुणवत्ता को विज्ञान से जोड़कर समझाते हैं। शिक्षक भाष्कर पंत बच्चों को नवीन बीजों और किचन गार्डन नवाचार के लाभों सहित क्रय विक्रय चक्र को प्रतिमाह समझाते हैं और मौसमी फसल चक्र की जानकारी देते हैं। इस नवाचार में नीरज पंत, दीपक पांडेय, भाष्कर पंत, सोनू गोस्वामी, मदन गिरी, पृथ्वीराज बोरा, गंगा देवी, पुष्पा देवी, गुंजन रावल, गायत्री गोस्वामी, किरन गोस्वामी, भूमिका गोस्वामी, कल्पना बोरा, गौरव रावत, नितिन सिंह बबीता फर्स्वाण सहयोग कर रहे हैं।