हल्द्वानी। शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवकों के दो गुटों के बीच डंडे और तलवार लहराते का मामला सामने आया है। घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक और स्कूटी से युवकों का गुट पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और दोनों गुटों के बीच विवाद हो जाता है। युवक हाथों में डंडे और तलवार लेकर पहुंचे हुए थे।वहीं युवक एक दूसरे के ऊपर हमला कर देते हैं। इस हमले के कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कुछ युवकों को बचाने की भी कोशिश की। काफी देर तक चले हंगामा और तलवार और डंडा लहराने के बाद युवक वहां से चले गए। रामपुर रोड में कुछ युवकों का गैंग है जो इस तरह की घटना को अंजाम देता है और पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। घटना की जानकारी पंप मालिक ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।