हल्द्वानी। श्री बाबा नीम करौली जी महाराज के निर्वाण दिवस पर शनिवार को रवि रोटी बैंक ने रामलीला के डीके पार्क पार्क में भंडारे का आयोजन किया। रवि सक्सेना की देखरेख में आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने बाबा को नमन किया और प्रसाद ग्रहण किया। रवि ने बताया कि भाद्रपद शुल्क अनंत चतुर्दशी को बाबा समाधि में लीन हुए थे।
श्री बाबा नीम करौली जी महाराज निर्वाण दिवस पर भंडारा
RELATED ARTICLES