हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला में सड़क निर्माण व अन्य निर्माण कार्यों, मूलभूत सुविधाओं पर वन विभाग द्वारा रोक लगाये जाने के विरोध में 82 वें दिन का धरना हल्द्वानी डीएफओ कार्यालय में दिया। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को कौड़ियों के दाम जमीनें देने के लिए भूमि(लैंड) बैंक बनाए हुए हैं। आमजन से जमीनें खाली कराकर पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। किसान महासभा के जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि पूरी लालकुआं विधानसभा की अधिकांश आबादी कच्ची जमीनों पर ही निवास करती है। यहां से भाजपा के विधायक को इसी कारण जनता ने जिताया था कि वे यहां की जमीनों पर दशकों से काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए नीति बनवाएंगे किसान महासभा बागजाला कमेटी की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला रैंसवाल ने कहा कि आज 82 दिन अनिश्चितकालीन धरने को हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। धरने में भाकपा (माले) बिंदुखत्ता सचिव पुष्कर दुबड़िया, वेदप्रकाश, किशन बघरी, विमला रौथाण, प्रेम सिंह नयाल, दीवान सिंह बर्गली, पंकज चौहान, नैन सिंह कोरंगा, सहित कई लोग मौजूद थे।
भारतीय किसान महासभा बागजाला ने डीएफओ कार्यालय पर दिया धरना
RELATED ARTICLES







