Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डअंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बीएचईएल ने ताइवान में जीता गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बीएचईएल ने ताइवान में जीता गोल्ड

बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में तीन से छह नवंबर तक आयोजित हुए इंटरनेशनल क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस सम्मेलन में 14 से अधिक देशों की टीमों ने भाग लिया था। हीप इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्युत मशीन्स ब्लॉक 1 के गुणत्ता चक्र 771 (तरुण चक्र) ने सम्मेलन में भाग लिया उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह सफलता प्राप्त की। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक व प्रमुख रंजन कुमार ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टीम के सदस्यों के सार्थक प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि हमारे समर्पित कर्मचारियों ने हमेशा ही अपने उत्कृष्ट कार्यों से संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

कम समय में गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन किया बीएचईएल
बता दें कि बीएचईएल ने जो पुरस्कार जीता है वह अपने कार्य क्षेत्र में नई सोच, काम को सरल बनाने, गुणवत्ता बढ़ाने और नए टूल्स के साथ तकनीकों का विकास करने के लिए दिया गया है। इस सम्मेलन में टीम ने 145 मेगावाट तक की लिफ्ट इरिगेशन मोटर्स के लिए स्प्रिंग प्लेट की मशीनिंग की गुणवत्ता बढ़ाने और समय सीमा को कम करने पर केंद्रित एक नए टूलिंग फिक्सचर को डिजाइन किया है। इकाई ने इसका बेहतर प्रदर्शन भी किया। इस परियोजना से न केवल वित्तीय बचत बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार और समय पर डिलीवरी भी सुनिश्चित हो सकेगी।

टीम में शामिल रहे यह लोग
समन्वयक राजेश कुमार, फैसिलिटेटर गौरव औझा, टीम लीडर व सदस्य वीरेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, सोम दत्त, योगेश कुमार, रेशु चौहान ने अपनी मेहनत से बीएचईएल का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर महाप्रबंधक नरेंद्र सिंह राणा, महाप्रबंधक प्रशांतो मांजी, प्रदीप्ता पुरकायस्था, यूनिट कॉर्डिनेटर पंकज कुमार आदि को बधाई मिली।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments