मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेजर ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबले हुए। सीनियर बालक वर्ग में भीलवाड़ा राजस्थान और बालिका वर्ग में एचएफबी हॉकी फैमिली सोनीपत विजेता बने। मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. दीपक सैनी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मसूरी पब्लिक स्कूल खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग अंडर 14 में मसूरी पब्लिक स्कूल ने ताज स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराकर विजेता बने। जूनियर वर्ग अंडर 19 में मसूरी पब्लिक स्कूल ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 से हराया।
सीनियर बालिका हॉकी में एचएफबी हॉकी फैमिली सोनीपत माजरा स्पोर्ट्स हॉस्टल हिमाचल प्रदेश को 3-1 से हराकर विजेता बना। वहीं सीनियर बालक वर्ग में भीलवाड़ा राजस्थान केके हॉकी अकादमी जम्मू को 3-0 से हराकर चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंडर 14 में सार्थक वर्मा एमपीएस, अंडर 19 में रिहान खान एमपीएस, सीनियर बालक में राजकुमार भीलवाड़ा राजस्थान, सीनियर बालिका वर्ग में पिंकी सोनीपत को चुना गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, रूपचंद, बीएस नेगी, नंद लाल आदि मौजूद रहे।







