देहरादून, 13 नवंबर 2024 – मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने शहर में तय समय के बाद खुले पाए गए पब और बीयर बार पर बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में देर रात 1:40 बजे तक छापेमारी जारी रही। रात्रि 11:10 पर जिलाधिकारी ने पांच टीमों को छापेमारी का टास्क सौंपा, जिसके बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई।
यह ऑपरेशन गोपनीय रखा गया था, और देर रात तक किसी भी टीम को मामले की जानकारी नहीं थी। सभी पांच टीमें रात्रि 11:00 के बाद जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से रवाना हुईं और अलग-अलग स्थानों पर पब्स और बार पर छापेमारी की।
जिलाधिकारी ने स्वयं बिना नेम प्लेट के वाहन से छापेमारी की रैकी की और निरंतर सभी टीमों से संपर्क में रहकर उनका मार्गदर्शन किया। डीएम ने स्पष्ट किया कि तय समय के बाद शराब परोसने वाले बार एवं पब्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख कार्रवाई
- किशननगर चौक स्थित ब्रिस्टल बार को रात्रि 11:22 पर खुला पाया गया, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने बार को ताला लगाकर चाबी अपने कब्जे में ली और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की।
- रियोन टुकड़ा में मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया, जहां रात्रि 11 बजे के बाद 20 से अधिक लोगों को शराब परोसी जा रही थी और टीम से अभद्रता भी की गई।
- राल्फ पब पर निर्धारित समय के बाद शराब की डिलीवरी होने पर भी कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी पब या बार को रात्रि 11:00 बजे के बाद संचालित पाया गया तो संबंधित पब या बार का लाइसेंस निरस्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।