रुद्रपुर। बाइक सवार दो उचक्कों ने पैदल जा रहे युवक के हाथ से आईफोन छीन कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उचक्कों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वार्ड 32 भूरारानी निवासी रोहित कालरा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह 12 फरवरी को सिटी क्लब में अपने दोस्त की शादी में आया था। रात करीब दस बजे वह पैदल घर जा रहा था। वह रुद्रा होटल के पास ईश्वर काॅलोनी पहुंचा ही था कि बाइक पर दो अज्ञात लड़के आए और उसके हाथ से फोन छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, आरोपी बाइक से भाग गए। उसने पुलिस सेे मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बाइक सवार उचक्कों ने युवक के हाथ से छीना आईफोन
RELATED ARTICLES