नैनीताल में एक रेस्टोरेंट में बीते रविवार को बदबूदार बिरयानी मिलने के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा की टीम नैनीताल पहुंची। टीम ने दो रेस्टोरेंट में छापा मारकर खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान एक रेस्टोरेंट में गंदगी मिली। विभाग ने दो रेस्टोरेंट चालकों का चालान कर नोटिस जारी किया है। इसके अलावा एक रेस्टोरेंट से बिरयानी के सैंपल भरा।खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को रेस्टोरेंट में पहुंचकर देखा तो दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिला। रेस्टोरेंट के संचालक अयूब ने अलबेग रेस्टोरेंट से बिरयानी मंगाने की बात कही। इसके बाद टीम गाड़ी पड़ाव चौराहे पर मौजूद अलबेग रेस्टोरेंट पहुंची, जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया तो वहां गंदगी मिली।
रेस्टोरेंट की प्लेट गंदी और किचन में कॉकरोच मिले, जिस पर टीम ने नाराजगी जताई। इसके अलावा दुकान किसी और की होने और संचालन किसी और की ओर से किए जाने की बात भी सामने आई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मामले में दोनों रेस्टोरेंट दिल्ली दरबार व अलबेग के संचालकों अयूब और रवि के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर नोटिस जारी किया गया है। वहीं अलबेग से बिरयानी का सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर के अन्य रेस्टोरेंट में भी छापा मारा जाएगा।