गदरपुर। दो बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों में से एक ने शुक्रवार की रात घर के बरामदे में सो रहे भाजपा किसान मोर्चा (भाकिमो) के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा को गोली मार दी। कमर और जांघ पर छर्रे लगने से वह लहूलुहान हो गए। उन्हें काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार है।आबाद नगर निवासी जसवीर सिंह चीमा शुक्रवार की रात पत्नी जसविंदर कौर, दो बेटियों गुरबाणी और दिव्यजोत के साथ बरामदे में सो रहे थे। रात करीब एक बजे दिव्यजोत के रोने पर जसविंदर कौर उसे दूध पिलाने के लिए उठीं थीं।करीब 1:30 बजे घर के बाहर रोड पर बाइकों के रुकने की आवाज आई। इस बीच, अचानक एक युवक घर में आया और उसने बरामदे में सो रहे जसवीर सिंह चीमा पर फायर झोंक दिया।
फायर की आवाज से जसविंदर कौर चिल्लाई तो हमलावर सड़क पर खड़े साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला।जसविंदर कौर की चीख सुनकर कमरे में सो रहे उसके भाई गुरदीप सिंह, भाभी मनजीत कौर, भतीजे आकाशदीप सिंह, गुरु साजन सिंह और माता सतनाम कौर भी मौके पर पहुंच गए।कमर और जांघ में छर्रे लगने से जसवीर सिंह चीमा खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान और एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।जसविंदर कौर ने बताया कि उसने घर के बाहर सड़क पर खड़ी दो बाइकों पर सवार होकर चार लोगों को भागते देखा है। पुलिस ने घर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए हमलावर की खोजबीन शुरू कर दी है।







