19 जनवरी 2025, देहरादून
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने आज देहरादून महानगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान और भव्य जनसभाओं का आयोजन किया। कार्यक्रमों में राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जहां जनता से पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की गई।
वार्ड 11 में आयोजित बड़ी जनसभा
वार्ड 11 में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “सौरभ थपलियाल पार्टी के समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता हैं। भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और योग्यता को पहचानती है। सौरभ को महापौर प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने जनता की सेवा का एक बड़ा मौका दिया है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और विधानसभा की सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि वे सौरभ थपलियाल और अन्य भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।”
राजपुर विधानसभा में संतों का आशीर्वाद और जनसभा
राजपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खजान दास के नेतृत्व में रेस कोर्स स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संतों का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क किया गया। इसके अलावा, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और डालनवाला स्थित कार्बन स्कूल में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक खजान दास ने कहा, “भाजपा ने सौरभ थपलियाल को महापौर प्रत्याशी बनाकर समाज की सेवा का अवसर दिया है। हमारी पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए लगातार कार्य कर रही है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। यह चुनाव भाजपा की नीतियों और विकास के लिए जनता के समर्थन की परीक्षा है।”
धर्मपुर विधानसभा में व्यापक समर्थन
धर्मपुर विधानसभा में विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में वार्ड 84 और 85 में भव्य जनसभाएं आयोजित की गईं। विधायक चमोली ने कहा, “सौरभ थपलियाल जैसे ईमानदार और सौम्य स्वभाव वाले व्यक्ति को महापौर पद का प्रत्याशी बनाना भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास का प्रतीक है। पार्टी ने सौरभ की योग्यता को पहचाना और उन्हें देहरादून की सेवा का मौका दिया। मेरी विधानसभा के सभी लोग सौरभ थपलियाल को भारी मतों से जिताकर भाजपा के नगर निगम बोर्ड को सशक्त बनाएंगे।”
कैंट विधानसभा में मिला प्रबुद्ध जनों का समर्थन
कैंट विधानसभा में आयोजित जनसभा में विधायक सविता कपूर ने जनता से भाजपा और महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए समर्थन मांगा। सभा में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने कहा कि सौरभ की कार्यशैली और महानगर को लेकर उनके विजन से स्पष्ट है कि भाजपा देहरादून को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सौरभ थपलियाल का विजन और संकल्प
सभी कार्यक्रमों में जनता को संबोधित करते हुए सौरभ थपलियाल ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि पार्टी नेतृत्व ने मुझे महानगर देहरादून की सेवा का मौका दिया। मेरा संकल्प है कि देहरादून को स्वच्छ, हरित और आदर्श महानगर बनाया जाए। बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ, ड्रेनेज सिस्टम सुधार, जलभराव की समस्या का समाधान, ग्रीन वार्ड, ओपन जिम, साइक्लिंग पार्क और सीसीटीवी सुरक्षा नेटवर्क जैसी योजनाओं को साकार करना मेरी प्राथमिकता है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ के विकास एजेंडे को सफल बनाने के लिए भाजपा को अपना समर्थन दें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी
इन आयोजनों में पूर्व दर्जाधारी मंत्री जितेंद्र जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, मानिक निधि शर्मा, दिलीप कंडारी, आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, जयपाल बाल्मीकि, राहुल लारा, प्रदीप रावत, सुमित पांडे और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।







