नैनीताल में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी ने 50-55 सालों तक देश पर राज किया और जनता को मूर्ख बनाया। अब जनता उनके झूठ में नहीं फंसने वाली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वंशवादी राजकुमारों के संरक्षक हैं। खेत में खुरपी चलाने वाले किसान-मजदूर की संतानों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। कल्कि पीठ के पीठेश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी दफा एनडीए की सरकार सत्तारूढ़ होगी। चार जून के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में कई फैसले लेंगे, वहीं कांग्रेस में एक और विभाजन होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में इस समय विपक्ष में शून्य की स्थिति है। कांग्रेस पहले महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलती थी मगर अब वह रास्ता इस कदर भटक गई है और जिन्ना की राह पर चल पड़ी है।
हल्द्वानी के लामाचौड़ खाम में चार दिन से आम के बगीचे दो बच्चों के साथ डेरा जमाए मादा तेंदुआ को रविवार को वन विभाग की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ लिया लेकिन तेंदुए के दोनों बच्चे टीम के पकड़ में नहीं आए। उन्हें पकड़ने के लिए देर रात तक वन विभाग का रेस्क्यू अभियान जारी थी। टीम ने दोनों बच्चों को पकड़ने के लिए मादा तेंदुए को पिंजरे में बगीचे में ही रखा है। वन विभाग के रेस्क्यू अभियान दौरान आसपास के गांव के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। दिनेशपुर में जंगल से सटे चंडीपुर गांव में जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार में करंट आने से उसकी चपेट में आकर मामा-भांजे की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पंतनगर में तीन दिन पहले हुई बाइक लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की और उनकी कार को टक्कर मार दी। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में एक हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया। आरोपी करीब एक किलोमीटर दूर कार छोड़कर पैदल भाग निकले। पुलिस एक नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।