रुद्रपुर। जिले के पांच स्थानों पर ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन बनकर तैयार हो गए हैं। 20-20 लाख की लागत से यूनिटों का निर्माण हुआ है।किच्छा, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज और गदरपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम एबीएचआईएम) के तहत ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन बने हैं। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के जरिये बीमारियों की निगरानी करने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। यूनिट के जरिये संक्रामक रोगों का पता लगाया जाता है। प्रसव पूर्व देखभाल, नवजात शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी और गैर-संचारी रोगों की जांच और प्रबंधन की सुविधा मिलती है। सीएमओ कार्यालय के जेई गोवर्धन गौतम ने बताया कि पांचों ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिटों का निरीक्षण कर लिया गया है। निर्माण कार्य मानकों के अनुसार पाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि पांचों ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट विभाग के हस्तगत हो गए हैं। यूनिटों का संचालन पहले से ही विभाग की टीम कर रही है। भवन बनने से यूनिटों का संचालन और सुविधाजनक हो गया है।
पांच स्थानों पर हुआ ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण
RELATED ARTICLES