Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डटनकपुर में नदी में मिला शव उत्तराखंड में 4 हादसों में 1...

टनकपुर में नदी में मिला शव उत्तराखंड में 4 हादसों में 1 व्यक्ति की मौत 2 लापता

टिहरी गढ़वाल: पहला हादसा टिहरी जिले में हुआ. जिले की व्यासी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सींघटाली के पास एक कार (इनोवा क्रिस्टा) सवार व्यक्ति कार सहित रात्रि से लापता है. इस सूचना पर पोस्ट व्यासी से सब इंस्पेक्टर हेमंत डुंगरियाल के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

लापता कार सवार की तलाश: एक व्यक्ति रात्रि में अपने वाहन को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा था. इस व्यक्ति द्वारा रात 01 बजे अपने घर पर बात की गई थी. उसके बाद से व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया था. आज सुबह SDRF टीम को सर्चिंग के दौरान अटाली गंगा के पास वाहन गिरने के निशान मिले. टीम द्वारा नदी में तलाश किया गया तो वाहन नदी में दिखाई दिया.

डीप डाइविंग टीम कर रही सर्च: सुरक्षा के दृष्टिगत ढालवाला से SDRF की डीप डाइविंग टीम को मौके पर बुलाया गया. SDRF की डीप डाइविंग टीम ने गाड़ी के अंदर और आसपास सर्चिंग की. लेकिन कार चालक का पता नहीं चल पाया. SDRF टीम द्वारा अन्य संभावित स्थानों पर सर्च किया जा रहा है. लापता व्यक्ति का नाम अंकित चमोली है. 32 साल का अंकित नत्थनपुर, देहरादून का रहने वाला है.

बूढ़ा केदार के पास वाहन खाई में गिरा: टिहरी गढ़वाल के ही बूढ़ा केदार और चमियाल के बीच भी सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 2 लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ ने 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायलों का रेस्क्यू किया. घायलों की पहचान प्रकाश पुत्र भरत लाल उम्र 28 वर्ष जखन्याली घनसाली और प्रवेश नौटियाल पुत्र भानु प्रसाद नौटियाल निवासी जखन्याली घनसाली के रूप में हुई है.

जोशीमठ में खाई में गिरा कैंपर: चमोली जिले के जोशीमठ में भी हादसा हुआ है. यहां थाना जोशीमठ ने SDRF को सूचना दी कि हेलंग के पास एक वाहन (कैंपर) खाई में गिर गया है. रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही पोस्ट जोशीमठ से SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों ने हादसे का शिकार हुए 2 लोगों को ढूंढ कर रेस्क्यू किया. एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या Uk11 TA 2995 कैंपर वाहन है.

उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त: उत्तरकाशी में भी सड़क हादसा हुआ है. देर रात्रि थाना धरासू द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि ब्रह्मखाल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट चिन्यालीसौड़ से उप निरीक्षक नरेंद्र राणा के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. इस हादसे में ट्रक के चालक की मौत हो गई. एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद वाहन से चालक का शव निकाला जा सका. चालक का नाम मुकेश भंडारी पुत्र इलम सिंह भंडारी निवासी- कुरमुला/ठीकरा पोस्ट सेलाना खुर्मला, उत्तरकाशी है.

टनकपुर में नदी में मिला शव: इधर टनकपुर में एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चोका नामक स्थान पर नदी में एक शव दिखाई दे रहा है. एसडीआरएफ टीम पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और नदी से शव निकालकर शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments