Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डआरोग्य मंदिर में दूर हो रही मरीजों के तन की पीड़ा

आरोग्य मंदिर में दूर हो रही मरीजों के तन की पीड़ा

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रख दिया है। जिले में करीब 114 आरोग्य मंदिरों पर ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के अलावा टीबी, कैंसर जैसे गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग भी होने लगी है।ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चलाए जा रहे थे। गांव में ही लोगों को सामान्य बीमारी का इलाज मिलने की मंशा के लिए इन सेंटरों पर सीएचओ तैनात हैं। शासन की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को अपडेट करते हुए इनका नाम बदलने के आदेश दिए थे। इस पर केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया। नाम के साथ आरोग्य परम धनम भी लिखा गया है। विभाग की ओर से इन केंद्रों पर ग्रामीण मरीजों के लिए मिलने वाले इलाज की सुविधाओं को भी बढ़ाने की तैयारी है। केंद्रों पर टेली मेडिसन सुविधा देने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच, यूरीन, शुगर, रक्तचाप की जांच सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराने की योजना है। इससे गांव में ही रहकर इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

सीएचओ के खाली 12 पदों पर जून में होगी नियुक्ति
रुद्रपुर। जिले में कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के करीब 12 पद खाली हैं। इन पर शासन की ओर से सीएचओ की नियुक्ति के आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले आदेश जारी हो गए थे। आचार संहिता के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया रुक गई। अब चार जून के बाद इन खाली पदों पर सीएचओ की नियुक्ति भी हो जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रुद्रपुर, डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभाग प्रयासरत है। जिले में 114 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रख दिया गया है। इन पर कार्यरत सीएचओ भी मरीजों की देखभाल, उनकी जांच व गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग का काम करने लगे हैं। शासन से करीब 12 सीएचओ के खाली पदों पर आचार संहिता लागू होने से पहले नियुक्ति के आदेश मिले हैं, जिनकी नियुक्ति चार जून के बाद आचार संहिता हटते ही कर दी जाएगी।

जिले में 114 केंद्र संचालित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में करीब 114 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर होने के बाद प्रतिदिन ओपीडी भी चालू हो गई है। मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच के अलावा समुदाय में गंभीर रोगों को फैलने से रोकने के लिए हर दिन मरीजों की टीबी, ब्रेस्ट व ओरल कैंसर आदि गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग भी चल रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments