नगर पालिका ने शहर के 15 प्रमुख स्थानों को चिह्नित किया है, जहां लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस पहल से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को ठंड से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नगर पालिका की ओर से डोईवाला मुख्य चौक समेत विभिन्न 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बसों के ठहराव वाले क्षेत्रों, अस्पताल, चौक और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सोमवार से अलाव की व्यवस्था को शुरू कराया गया है।
गिरते तापमान की वजह से बेघर लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सामाजिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधि भी नगर पालिका से अलाव की व्यवस्था को बनाने की मांग कर रहे थे। बता दें कि राजधानी जाने वाला मार्ग डोईवाला को होकर जाता है। रात में भी लोग सफर करते हैं और डोईवाला उतर जाते हैं। ऐसे में शीत ऋतु में अलाव उनको राहत देने का काम करता है। नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत ने बताया कि पूर्व की भांति नगर पालिका के 15 स्थानों को अलाव के लिए चिह्नित किया गया है। सोमवार की रात से चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को बना दिया गया है।







