चंपावत: जिले के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बाइक सवार ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार और राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती किया गया.घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.चंपावत जिले के टनकपुर में इन दोनों मां पूर्णागिरि का मेला चल रहा है. जिसके चलते पूर्णागिरि मार्ग में वाहनों की रात दिन आवाजाही चल रही है. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीती रात टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के ग्राम नायकगोठ के टीजी नंबर-4 के नजदीक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक सवार और एक राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें आपातकालीन वाहन 108 द्वारा टनकपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया. जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
हादसे में पैदल जा रहे 70 वर्षीय हयात सिंह पुत्र गौरी सिंह, निवासी ग्राम नायकगोठ टनकपुर जिला चंपावत घायल हो गए. वहीं बाइक चालक 18 वर्षीय गौरव सक्सेना पुत्र सोनू सक्सेना निवासी ग्राम नया गोठ टनकपुर जिला चंपावत भी घायल हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. डॉ. मोहम्मद उमर नें बताया सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, जिनमें बुजुर्ग हयात सिंह को गंभीर चोटें आई हैं, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. जबकि बाइक चालक गौरव सक्सेना का इलाज जारी है.