प्रशासनिक अधिकारियों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक का बगीचा के पास छापा मारा। टीम ने वहां अवैध रूप से चल रही शीतल पेय पदार्थ की फैक्टरी को सील कर दिया। उक्त फैक्टरी संचालक के पास न तो लाइसेंस मिला और न ही खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का अनुमति पत्र। मौके से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें भी बरामद की गईं। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली कि मलिक का बगीचा के पास अवैध रूप से कोल्ड ड्रिंक की फैक्टरी चल रही है। इस पर एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और लेखपाल अरुण देवरानी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फैक्टरी संचालक से लाइसेंस और अन्य जरूरी प्रपत्र दिखाने को कहा।
एसडीएम शाह ने बताया कि उक्त इकाई बिना किसी वैध निर्माण लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण लाइसेंस के संचालित हो रही थी। फैक्टरी के संचालक मो. हारून के पास अन्य जरूरी अनुमति पत्र भी नहीं थे। बताया कि कोल्ड ड्रिंक्स निर्माण के लिए औद्योगिक कार्बन गैस का उपयोग किया जा रहा था। जांच के दौरान टीम को मौके पर उत्पादित सामग्री की सूची, बिक्री-खरीद रजिस्टर या अन्य कोई भी अभिलेख नहीं मिले। बताया कि फैक्टरी को सील कर दिया है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।