हल्द्वानी। रोडवेज बसों को यात्री नहीं मिल रहे जबकि ट्रेनों में सीटें फुल हैं। इन दिनों बंगाली सीजन शुरू होने के कारण हावड़ा से आने वाली बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम तक पैक आ रही है। रेलवे की वेबसाइट के अनुसार रानीखेत एक्सप्रेस में नौ और 11 अक्तूबर को 20 से 21 वेटिंग चल रही है। बाघ एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 11 अक्तूबर को 104, 12 को 115 और 13 अक्तूबर को 80 वेटिंग है। इसी गाड़ी के थर्ड एसी में तिथिवार क्रमश: 66, 86 व 40 तथा सेकेंड एसी कोच में 20, 21 और 13 अक्तूबर को वेटिंग में भी टिकट नहीं मिलेगा। दिन में चलने वाली शताब्दी में दिल्ली जाने वालों के लिए अभी 11 अक्तूबर को 306, 12 को 123 और 13 अक्तूबर को 395 सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार काठगोदाम से संचालित अधिकतर ट्रेनों में 15 अक्तूबर तक गिनीचुनी सीटें हैं लेकिन 16, 17 व 18 अक्तूबर को ट्रेनें पैक हैं। यह क्रम दिवाली तक चलने वाला है। इधर परिवहन निगम की बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। हल्द्वानी डिपो से बुधवार सुबह से लेकर रात तक 17 बसें दिल्ली मार्ग पर भेजी गईं। इनमें भी 50 फीसदी यात्री सवार हुए। भीड़भाड़ होने पर डिपो इस रूट पर 25 बसों का संचालन करता है। हल्द्वानी डिपो एआरएम संजय पांडे ने बताया कि अगले सप्ताह से भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि अभी बसों में भीड़भाड़ कम है।
रोडवेज की आय पर ब्रेक ट्रेनों ने पकड़ी रफ्तार
RELATED ARTICLES