Thursday, November 13, 2025
advertisement
Homeअपराधएक घूंसे में ही तोड़ दिया जबड़ा जीजा ने साले पर उतारा...

एक घूंसे में ही तोड़ दिया जबड़ा जीजा ने साले पर उतारा गुस्सा बीवी से बिगड़ी बात

हल्द्वानी। जीजा के पिटाई में साले का जबड़ा टूट गया। साले ने जब अस्पताल पहुंचकर जबड़े का एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा हुआ निकला। साले की मां की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनभलपुरा में पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा पति ने अपने साले पर उतार दिया।

निकाह के बाद शुरू हुई मारपीट। नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और अपने 21 वर्षीय बेटे के साथ रहती है। साल 2012 में उसने अपनी बेटी का निकाह इंदिरानगर एक मस्जिद के पास निवासी युवक से कराया था। दामाद निकाह के बाद से ही बेटी के साथ मारपीट करता था। कई बार बेटी को घर से निकाल चुका है। इसी साल तीन जून को दामाद ने बेटी को घर से निकाल दिया। तब से वह उनके साथ रह रही है। आरोप लगाया कि दामाद कई बार घर आकर बेटी को तेजाब से जलाने व बेटे को जान से मारने की कोशिश की।

जबड़ा टूटने के बाद बरेली में कराया इलाज। 24 जून को महिला का बेटा किसी काम से इंदिरानगर गया था, तभी उसके दामाद व उसके छोटे भाई ने बेटे के साथ मारपीट की। बेस अस्पताल में एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा पाया गया. इसके बाद महिला बेटे को उपचार के लिए राम मूर्ति अस्पताल बरेली ले गई. मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से की। एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर मारपीट, जानलेवा हमला व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments