रुद्रपुर। बीएस-4 श्रेणी की बसों के दिल्ली जाने का रास्ता साफ होने के बाद भी रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए इस श्रेणी की बसों का संचालन नहीं हो रहा है। इससे हर रोज डिपो को आर्थिक नुकसान हो रहा है।डिपो से सात बीएस-4 और नौ सीएनजी बसें दिल्ली के लिए चलती थीं। बीएस-4 श्रेणी की बसों पर लगा प्रतिबंध हट गया है लेकिन परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश के इंतजार में डिपो से इस श्रेणी की बसों का संचालन अब भी दिल्ली के लिए नहीं हो रहा है।
दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बसें कम पड़ रही हैं। इसका फायदा यूपी परिवहन निगम की बसें उठा रही हैं। बीएस-4 श्रेणी की बस दिल्ली चलती थी तो हर रोज करीब 25,000 रुपये की आय डिपो को होती थी। अब बीएस-4 बस यूपी के शहरों के साथ ही हरिद्वार आदि के लिए चलाई जा रही हैं। मात्र 15,000 की आय ही कर पा रही हैं। इससे निगम को हर रोज कम से कम 70,000 रुपये का नुकसान हो रहा है।दिल्ली के लिए बीएस-4 बसों के संचालन का निर्देश निगम मुख्यालय से नहीं मिला है। निर्देश मिलते ही दिल्ली के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल बीएस-4 श्रेणी की बसों को लखनऊ, कानपुर, हरिद्वार के लिए चलाया जा रहा है।-ब्रह्मानंद वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज रोडवेज