अल्मोड़ा। जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की संचार सेवा 20 घंटे धड़ाम रही। लोगों का एक दूसरे से घंटों संपर्क कटा रहा। ऐसे में सरकारी और निजी संस्थानों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं मोबाइल फोन में सिग्नल गायब होने से छात्र-छात्राओं, व्यापारी, दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार की शाम छह बजे ओएफसी कटने से बीएसएनएल की लैंडलाइन, इंटरनेट सेवा धड़ाम हो गई। 20 घंटों तक सेवा पूरी तरह ठप रही। इससे बीएसएनएल के 60 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। इंटरनेट नहीं चलने से लोगों के स्मार्ट फोन शोपीस बने रहे। ऐसे में लोगों ने दूसरी कंपनियों को सिम लगा कर किसी तरह अपनों का हाल जाना। साइबर कैफे में भी घंटों इंतजार के बाद भी संचार सेवा दुरुस्त नहीं हुई तो लोग बैरंग घरों को लौटे। बीएसएनएल का घंटों साथ नहीं मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त होने और मलबा आने से बीएसएनएल की ओएफसी केबल कट गई थी। इससे बीएसएनएल की सेवा बाधित रही। केबल के पास मलबा आने इससे उन्हें जोड़ने में अधिक समय लग गया। बृहस्पतिवार दो बजे संचार सेवा बहाल कर दी गई है। – एसएन रावत, डीजीएम, प्रचालन क्षेत्र, बीएसएनएल, अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में बीएसएनएल की संचार सेवा 20 घंटे ठप
RELATED ARTICLES