Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड72 घंटे तक ठप रहा बीएसएनएल का इंटरनेट

72 घंटे तक ठप रहा बीएसएनएल का इंटरनेट

अल्मोड़ा। स्याल्दे तहसील में 72 घंटे तक बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप रहीं। इससे तहसील स्थित बैंक, डाक घर समेत 24 सरकारी और निजी कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुए। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद शनिवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल हुईं।स्याल्दे में बुधवार से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप रहने से क्षेत्र के छह हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। बैंक, डाकघर में पैसों का लेनदेन करने पहुंचे लोगा का मायूसी झेलनी पड़ी। वहीं, साइबर कैफे समेत इंटरनेट कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हुआ। बता दें कि क्षेत्र के बैंक, डाक घर समेत 14 सरकारी और 10 निजी सहकारी संस्थानों में बीएसएनएल अपनी सेवाएं दे रहा है। दूसरा विकल्प नहीं होने से उपभोक्ता बीएसएनएल पर निर्भर हैं।

कोट – तकनीकी खराबी को दूर कर इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है।- एनके सागर, उपमहाप्रबंधक प्रचालन क्षेत्र अल्मोड़ा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments