हल्द्वानी। मूसलाधार बारिश का असर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा पर भी पड़ा। यात्री न मिलने की वजह से मंगलवार को 50 प्रतिशत बसें खड़ीं रहीं। कई रूटों पर बसों की संख्या को कम करना पड़ा। जालंधर के अलावा टनकपुर, देहरादून और मुरादाबाद के लिए भी बसों की संख्या विभाग ने घटा दी। परिवहन निगम के अनुसार सोमवार को पांच और मंगलवार को सात लाख के नुकसान का अनुमान है।दिल्ली रूट पर हल्द्वानी से प्रतिदिन रोडवेज की 15 बसों का संचालन किया जाता है। यात्री न मिलने की वजह से मंगलवार को छह बसों को खड़ा कर दिया गया। इनमें भी यात्रियों की संख्या कम ही दिखी। मुरादाबाद रूट पर छह की जगह तीन बसें संचालित की गई। जालंधर रूट की एकमात्र बस यात्री नहीं मिलने के कारण डिपो में ही खड़ी रही। चार की जगह तीन बसें ही देहरादून रूट पर रवाना हुईं। अनुबंधित सेवा की एक बस भी रोकी गई। टनकपुर रूट पर भी एक बस कम की गई।
जलभराव से यात्री परेशान
तेज बारिश होने की वजह से रोडवेज डिपो परिसर में हल्का जल भराव हो गया। इससे यहां आए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की वजह से कार्यालय परिसर में भी गंदगी हो गई। बारिश की वजह से बस सेवा पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। दो दिन में 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यात्री न मिलने की वजह से 50 प्रतिशत बसों को खड़ा कर दिया गया। जो बसें चलीं उसमें भी यात्रियों की संख्या कम ही रही। – संजय पांडे, एआरएम हल्द्वानी