रामनगर। रामनगर से पोंटासाहिब जाने वाले यात्रियों को काशीपुर व हल्द्वानी से बस बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोडवेज प्रशासन ने रामनगर से पोंटासाहिब के लिए सीधी बस सर्विस शुरू कर दी है। रोडवेज के एआरएम नवीन आर्या ने बताया कि अब तक रामनगर से पोंटासाहिब के लिए कोई बस सेवा नहीं थी। लोगों की डिमांड पर रामनगर से पोंटासाहिब के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। बताया बस रामनगर से दोपहर साढ़े तीन बजे जबकि पोंटासाहिब से रामनगर के लिए शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी। 48 सीटर बस वाया देहरादून होते हुए पोंटासाहिब पहुंचेगी। बताया कि शुक्रवार से इस बस सर्विस की शुरूआत कर दी है।
रामनगर से पोंटासाहिब के लिए शुरू हुई बस सेवा
RELATED ARTICLES







