Tuesday, December 30, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकारोबारी सप्ताहांत में अधिक भीड़ की जता रहे उम्मीद नववर्ष पर नैनीताल...

कारोबारी सप्ताहांत में अधिक भीड़ की जता रहे उम्मीद नववर्ष पर नैनीताल के होटलों के 70 फीसदी कमरे बुक

नैनीताल में नववर्ष मनाने के लिए नैनीताल में सैलानियों का आगमन जारी है। 31 दिसंबर और नववर्ष पर होटलों के 70 फीसदी कमरों की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि कारोबारी नववर्ष से ज्यादा सप्ताहांत पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रहे हैं। उनके अनुसार थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के दिन बुधवार और बृहस्पतिवार होने के चलते कम पर्यटक पहुंचेंगे।नए साल को लेकर होटल कारोबारियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 31 दिसंबर को विशेष प्रतियोगिताएं होंगी और कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाएंगे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और एक नववर्ष के लिए होटलों के 70 फीसदी कमरों की बुकिंग हो चुकी है। दो जनवरी से नैनीताल में अधिक भीड़ होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की हैं कि बेवजह वाहनों को रूसी बाईपास पर न रोका जाए। शहर की स्थिति मालूम कर ही निर्णय लिए जाए जिससे सैलानियों को दिक्कतें न हों।

विशेष पैकेज की व्यवस्था
भीमताल/मुक्तेश्वर (नैनीताल)। नए साल के जश्न के लिए भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, कैंची धाम, मुक्तेश्वर और रामगढ़ में सैलानियों की ओर से होटल व होम स्टे में बुकिंग कर ली गई हैं। क्षेत्र के होटल लगभग पैक हो चुके हैं। पर्यटन कारोबारियों ने सैलानियों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था भी की है। नए साल में कैंची धाम और घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बिजली की मालाओं से सजी मॉलरोड
नैनीताल। नैनीताल में नववर्ष में पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मॉलरोड को बिजली की मालाअेें से सजाया गया है। ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर को लाइट से सजाया गया है। जगह- जगह हीटर और अलाव की व्यवस्था कराई गई है। पर्यटक मॉलरोड पर टहलते हुए संगीत का आनंद भी ले सकेंगे।

दोपहर में ही पार्किंग पैक
नैनीताल। नैनीताल सोमवार को भी सैलानियों से गुलजार रहा। वाहनों का बढ़ाव बढ़ा तो दोपहर के बाद शहर के पार्किंग स्थल पैक हो गए। इसके चलते वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोककर शटल सेवा चलानी पड़ी। पार्किंग वाले होटलाें में एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में एंट्री मिली।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments