Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधमुनाफे का लालच देकर 40.46 लाख का लगाया चूना शादी का झांसा

मुनाफे का लालच देकर 40.46 लाख का लगाया चूना शादी का झांसा

रुद्रपुर। मैट्रिमोनियल वेबसाइट से संपर्क में आई युवती ने जसपुर निवासी आलोक कुमार को शादी का सब्जबाग और निवेश में मुनाफे का लालच देकर मार्च व अप्रैल में 40.46 लाख रुपयों की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि उसने निवेश के लिए रकम उधार लेकर जुटाई थी। जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह निवासी आलोक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उसकी मैट्रिमोनियल साइट संगम डॉट कॉम पर अकाउंट है। 11 मार्च को उसको प्रीति अग्रवाल नाम की युवती का मैरिज इंट्रस्ट प्राप्त हुआ।

चैटिंग के दौरान प्रीति ने बताया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रोजाना लाखों रुपये कमाती है। उसने कहा कि अगर वह भी उसके साथ ट्रेडिंग करेगा तो वह शादी के लिए तैयार है।इन्कार करने पर प्रीति ने तीन महीने में एक करोड़ की कमाई का लालच दिया। उसने लिंक भेजकर आईडी बनाने और दो लाख रुपये लगाने के लिए कहा। इस पर जब उसने इन्कार किया तो प्रीति ने दोबारा बात न करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। शाम को चैटिंग हुई तो उसने 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा। इस पर उसने निवेश किया और उसे ट्रेडिंग में नौ हजार रुपये का मुनाफा दिखाया गया। विड्रॉल करने पर सारी राशि भी खाते में आ गई।

सत्यापन के लिए रुपये मांगने पर हुआ ठगी का अहसास
पहले निवेश की राशि खाते में आने पर उसे विश्वास हुआ और प्रीति के कहने पर उसने 21 अप्रैल से 28 मई तक 12 बार अपने दो खातों से 40.46 लाख रुपये बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। वेबसाइट पर निवेश की गई राशि पर 34455 डॉलर लाभ के रूप में प्रदर्शित किए गए। कई बार राशि को पार्ट पेमेंट के रूप में विड्राल की रिक्वेस्ट करने पर 30 फीसदी टैक्स की मांग की गई। 15 प्रतिशत कन्वर्सेशन चार्ज भुगतान करने के बाद भी 10,000 डॉलर सत्यापन के नाम पर मांगे गए। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। – अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

साइबर थाना पुलिस की अपील
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने लोगों से किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों के प्रलोभन में न आने की अपील की है। उन्होंने फर्जी निवेश ऑफर टेलीग्राम और वेबसाइट ऑफर में निवेश नहीं करने, सोशल मीडिया पर अनजान शख्स से दोस्ती से बचने और अनजान कॉल आने पर लालच में नहीं आने व कॉलर की सत्यता जांचने के लिए कहा। कहा कि ऑनलाइन जॉब के लिए एप्लाई कराने से बेवसाइट का पूरी तरह से सत्यापन कर लें। गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें। कम समय में अधिक लाभ के चक्कर में निवेश न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments