काशीपुर क्षेत्र के 55 वर्षीय व्यक्ति के पीठ पर गर्दन से लेकर कंधे तक सरकोमा कैंसर का फोड़ा हो गया था जिससे वह काफी परेशान था। बीते दिनों वह पंडित रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य व कैंसर स्पेशलिस्ट वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही को दिखाने आया। उन्होंने कैंसर को बढ़ता देख उसे तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी और फिर मरीज को भर्ती कर लिया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम के साथ मरीज के सरकोमा कैंसर का ऑपरेशन किया गया। प्राचार्य डॉ. शाही ने बताया कि ऑपरेशन जटिल होने की वजह से करीब दो घंटे लगे।
इसके ऑपरेशन में जरा सी चूक नसें ब्लॉक कर देती हैं। हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों को सुरक्षित रखते हुए ऑपरेशन किया गया। बताया कि ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार होने पर मरीज को अब कीमोथैरेपी व रेडियोथैरेपी की सलाह दी गई है जिसकी कीमोथैरेपी एम्स ऋषिकेश में होगी जो सप्ताह में करीब तीन बार होगी। इसी तरह कम से कम छह बार कीमोथैरेपी सायकिल होना है। ऑपरेशन टीम में सीनियर रेजीडेंट डॉ. विवेक राजदेव, एनेस्थेटिस्ट डॉ. यदुराज भट्ट, तकनीशियन रमेश शर्मा आदि थे।
जरा सी चूक से दोबारा झेलनी पड़ी परेशानी
रुद्रपुर। सरकोमा कैंसर के मरीज की जरा सी चूक ने उसे दुबारा शिकार बना दिया था। प्राचार्य डॉ. ने बताया कि साल 2018 या 2019 में भी इस मरीज के कंधे पर इसी जगह सरकोमा कैंसर का फोड़ा बना था। तब मरीज का हल्द्वानी में ऑपरेशन किया था। उस दौरान भी करीब 12 किलो का सरकोमा कैंसर निकला था। मरीज को कीमोथैरेपी की सलाह दी थी। लेकिन उसने कीमोथैरपी में लापरवाही कर दी जिससे कैंसर का फोड़ा दोबारा बन गया और अब फिर से ऑपरेशन करना पड़ा।