Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डधार्मिक कार्यक्रमों के जरिए वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकने के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर दून की जनता को साधने में लगे हैं। आलम है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही शहर में ज्यादातर हर कार्यक्रम में अब प्रत्याशी पहुंचकर वोटरों को लुभाने के प्रयास में लगे हैं। दून में 23 जनवरी को निकाय चुनाव है। ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार को मजबूती देने में लगे हैं। हर वो तरीके खोज रहे हैं, जिसके माध्यम से अधिक संख्या में वोटरों को लुभाया जा सके। इसी को लेकर अब पार्षद से लेकर मेयर तक के प्रत्याशियों की शहर के धार्मिक कार्यक्रमों में गतिविधियां बढ़ गई हैं। शहर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा हो या सुंदरकांड-हनुमान चालीसा का पाठ हर धार्मिक आयोजन में प्रत्याशी पहुंच रहे हैं।

सोशल मीडिया से भी साधने का प्रयास
सोशल मीडियों के जरिए भी वोटरों को साधने का प्रयास जारी है। प्रत्याशी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। ताकि कार्यक्रम के साथ सोशल मीडिया से भी अन्य लोगों से जुड़कर प्रचार को ताकत दी जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments