रामनगर। कुमाऊं विवि में चुनाव के लिए 27 सितंबर की तिथि जारी होते ही रामनगर में छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की ओर दीपक रावत का नाम घोषित कर दिया गया है, जबकि एबीवीपी ओर से अध्यक्ष प्रत्याशी के नाम पर अभी संशय बना हुआ है। रामनगर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी पदों को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। एनएसयूआई ने एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र दीपक रावत को अध्यक्ष, सचिव पद के लिए विजय बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है। एबीवीपी की ओर से किशन ठाकुर और नितेश शर्मा अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रौतेला ने बताया कि एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं निकला। रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडेय ने बताया कि 23 सितंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू किया जाएगा। 24 सितंबर को नामांकन व 25 सितंबर को नाम वापसी की जाएगी। 26 सितंबर को छात्रों की आम सभा के बाद 27 सितंबर को चुनाव के लिए मतदान व मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे।
प्रचार में जुटे प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित
RELATED ARTICLES