हल्द्वानी। बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने डिजिटली पेमेन्ट करके बार में लगे बार कोड का भी शुभारंभ किया।बार के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत ने कहा कि हल्द्वानी बार एसोसिएशन दो वर्षों से लगातार अधिवक्ता एवं वादकारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु टिनशेड का आधा से ज्यादा निर्माण पूर्ण हो चुका है। बरसात से पहले सभी अधिवक्ताओं के बैठने वाले स्थान पर छत हो जाएगी। यहां सचिव मोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील कुमार पुण्डीर, महिला उपाध्यक्ष भगवती पलाडिया, संयुक्त सचिव योगेश लोहनी, सचिव प्रेस योगेंद्र पाठक, लेखाधिकारी आरपी पांडे, कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा के साथ ही बार के सदस्य पंकज कबडल, हरेंद्र पडियार, मोहित पांडे उपस्थित रहे। दीवानी न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में नवनिर्मित कैंटीन और जलपान गृह का बृहस्पतिवार को एडीजे नीलम रात्रा और विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) सुधीर तोमर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
दीवानी न्यायालय के बार भवन में शुरू हुई कैंटीन
RELATED ARTICLES