लक्सर। हरिद्वार रोड पर मोहम्मदपुर कुन्हारी में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसा इतना जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। जिसमें एक युवक की टांग टूट गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुल्तानपुर नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। संजय पुत्र सुलेखचंद व शुभम पुत्र ओम सिंह निवासी धारीवाल थाना पथरी और टिंकू पुत्र मनीराम निवासी मंडावर जिला बिजनौर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लक्सर की ओर से आ रहे थे।
जैसे ही वह सुल्तानपुर कुन्हारी पार कर रहे थे। तभी सामने से आ रही एक मैक्स ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को सुल्तानपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल कर मैक्स कार चालक की तलाश में जुट गई है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार बताया कि लक्सर हरिद्वार रोड पर मोहम्मदपुर कुन्हारी में सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी। जिसमें संजय, शुभम और टिंकू नामक युवक घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। अभी किसी की ओर से आरोपी कार चालक के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।