गाजीपुर जिले के जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात मुठभेड़ में घायल दो शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी बिरनो भेजा गया। वहीं, मौके से एक आरोपी फरार होने में सफल रहा।एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि बिरनो थाना प्रभारी नसरतपुर के पास गश्त कर रहे थे, तभी मरदह से जंगीपुर की ओर जा रहा एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। रोकने का प्रयास करने पर पिकअप सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
सूचना पर जंगीपुर पुलिस भी पीछा करने लगी। भवरहा मोड़ पर घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक पिकअप वाहन और चार गोवंश मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल संतोष राजभर, निवासी करीमुद्दीनपुर और सोनू यादव, निवासी जमसड़ा, थाना दुल्लहपुर को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है।एएसपी ग्रामीण के अनुसार दोनों पर गाजीपुर, बलिया और बाराबंकी जिलों में गोवध, पशु क्रूरता, गिरोहबंद विरोधी अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।