महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक निजी सहकारी बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर 39.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने नवंबर 2020 से नवंबर 2021 के बीच मुंब्रा इलाके में बैंक की शाखा से आभूषण गिरवी रखकर लोन लिया था। कुछ आरोपियों ने कई कर्ज लिया था। मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में ऑडिट और निरीक्षण के दौरान पता चला कि गिरवी रखे गए आभूषण असली नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी की शिकायत के आधार पर 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई की एक पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग
मुंबई की एक पांच मंजिला भवन में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बाद में आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि सेवरी इलाके में भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट में शनिवार रात 10 बजकर 21 मिनट पर आग लगी। आग इमारत की तीसरी मंजिल पर दो दुकानों तक ही सीमित रही। सूचना पर तुरंत दमकल की गाड़ियां, पानी के टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता घटनास्थल पर पहुंची।