टोल प्लाजा बहादराबाद के मैनेजर इकबाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि पांच मई तक की रात हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार और हरियाणा नंबर की बस के चालकों के बीच टोल प्लाजा बहादराबाद के पास आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बीच बचाओ कर दिया। जिसके बाद कार चालक मौके से निकल गया। बहादराबाद टोल प्लाजा पर बस और कार की आपस में हल्की टक्कर लगने के बाद हुए हंगामा हो गया। मामले शांत कराने गए टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट कर दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है।
आरोप है कि स्थानीय लोगों ने फायदा उठाकर गाली-गलौज करते हुए टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। भीड़ बढ़ने पर उन्हें बाद में देख लेने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग निकले। आरोप लगाया कि उक्त लोग रोजाना टोल पर गाली गलौज करते हैं। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।







