पथरी। थाना क्षेत्र के शिवगढ़ में बरात में डीजे बजाने को लेकर हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शिवगढ़ गांव से एक बरात लक्सर क्षेत्र के गांव में गई थी। वहां चढ़त के दौरान बारात में डीजे बजाने को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। उस समय तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसके बाद गांव शिवगढ़ में वापस आने पर दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया था। करीब छह लोग घायल हो गए थे। एक पक्ष के महेन्द्र सिंह निवासी शिवगढ़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के अनित, देशराज, राजन, कैप्टन, धर्मेन्द्र, दिलीप, अजय, मनोज, रवि, लोकेश, कुलदीप, कुलवीर, राजन, नितीन, सचिन, बादल, पोपीन, विकास, रोहन, रोबिन, गुड्डू ने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए। एक किशोर के गंभीर रूप से घायल होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बरात में हुए दो पक्षों में हुए संघर्ष में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES