सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्टरी कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद सहित 25 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अर्पित त्यागी निवासी हरि ग्रीन एन्क्लेव रोशनाबाद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह आईटीसी कंपनी में सुपरवाइजर है। 24 मई को उसकी रात्रि शिफ्ट में ड्यूटी थी। रात 9.50 बजे कंपनी में गया। बाइक रोकते ही 20-25 युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा।
सभी ने डंडों से से उसे बुरी तरह पीटा। उसके साथ सिद्धार्थ एन्क्लेव निवासी केवल को भी पीटा। दोनों को काफी चोटें आईं। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करने वाले आरोपियों में से पांच लोगों को अर्पित जानता है। ये सभी कंपनी में उसके सहयोगी हैं। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित, भूरा, विकास निवासी बहादराबाद, वंश, मनीष निवासी ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।