Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधलापरवाही बरतने का लगा आरोप चंपावत में हादसे के बाद कैंटर चालक...

लापरवाही बरतने का लगा आरोप चंपावत में हादसे के बाद कैंटर चालक पर मुकदमा दर्ज

चंपावत। जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला व अन्य जगहों पर बाधित हो गया है। पुलिस द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से राजमार्ग को खोले जाने के लिए रात दिन प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जनपद पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को एनएच में यातायात नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ वाहन चालक एनएच पर लगातार यात्रा कर रहे हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ रही हैं। वहीं बीते दिन एक चालक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार 17 सितंबर को स्वाला में एनएच बंद होने के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा था।

इस दौरान वाहन संख्या UP12CT/ 2027 कैंटर के चालक शहजाद पुत्र सलाउद्दीन, निवासी तावली, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन कैंटर को लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से पहाड़ी से पत्थर गिरने तथा पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों के मना करने के बावजूद भी अपने वाहन को जबरदस्ती स्वाला में भूस्खलन वाली जगह पर डाल दिया। जिससे वाहन फंस गया, उसके बाद कैंटर लुढ़क कर खाई में गिर गया। गनीमत रही कि वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या 46 /2024 अंतर्गत धारा 281 /223 क BNS तथा 51क/51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कर लिया है। भारी बारिश से चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित हो रहा है। मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं। वहीं मार्ग बाधित होने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments