काशीपुर। एक महिला के नाम पंजीकृत कार को फर्जी तरीके से उसकी मृत्यु के बाद अपने नाम कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। ग्राम जुड़का नंबर-1 निवासी मनदीप कौर ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी बहन पवनदीप कौर ने मार्च 2023 में अपनी कार तीन लाख रुपये में जशनदीप सिंह को बेच दी थी। पवनदीप कौर का बीमारी के चलते जनवरी 2024 में निधन हो गया। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि जशनदीप ने धोखाधड़ी कर बहन की मृत्यु हो जाने के उपरांत कार अपने नाम से ट्रांसफर करा ली।
कार धोखाधड़ी से नाम कराने पर केस
RELATED ARTICLES