त्यूणी थाना पुलिस ने एक किसान का फर्जी कृषि बीमा कर 1,68,900 रुपये हड़पने के मामले में सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर कई अन्य किसानों ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अभी सीएससी संचालन फरार चला रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस को दी तहरीर में त्यूणी के भागवत गांव निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि मनीष क्षेत्री नाम के व्यक्ति का त्यूणी में एक सीएससी सेंटर है। बताया कि उन्होंने सेंटर से 2023 से लेकर 2025 तक के कृषि बीमा के लिए आवेदन कराया था। इसके लिए संचालक को 1,68,900 रुपये का भुगतान किया।
जांच करने पर पता चला कि सीएससी संचालक ने बीमा नहीं किया। उसने गलत और संपादित रसीद देकर भ्रमित किया। अब वह त्यूणी क्षेत्र छोेड़कर जा चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि क्लेम धनराशि 13,29,710 रुपये है। धोखाधड़ी के चलते बीमा धनराशि का क्लेम नहीं हो पा रहा है। थाना प्रभारी त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीएससी संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ और लोगों से भी धोखाधड़ी की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से किसी भी सीएससी सेंटर से कृषि बीमा करवाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर पुष्टि करने की अपील की है।